मारपीट के मामले में 16 पर मुकदमा दर्ज, अन्य लघु खबरों के साथ

    मारपीट के मामले में 16 पर मुकदमा दर्ज
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के डेडासई गांव में मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने तहरीर आधार पर ग्यारह महिलाओं समेत पांच पुरुषों पर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के डेडासई गांव निवासी शिव प्रसाद पुत्र शिवपाल ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देते हुए घटना को प्रशासन से अवगत कराया। पीड़ित ने बताया कि घर के बगल के रास्ते से निकलने पर दबंगों ने महिलाओं के साथ मिलकर योजना बनाकर पीड़ित की पुत्री और पत्नी को बुरी तरह लाठी डंडों से मारपीट कर लहू लुहान कर दिया है। सिर समेत शरीर के अत्यंत जगह पर गंभीर चोट आई है। दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। तहरीर घटना की जांच करके पुलिस ने गांव के आरोपित सत्यजीत, प्रदीप, विजयपाल, गुड्डू, जीतू, खुशबू, अनामिका, आकांक्षा, अंशु, आसमां, किरन, रसना, पूनम, आरती, सावित्री, बबली पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी अंकुर कैथवास ने बताया कि घटना की तहरीर सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाहीकी जा रही है।
———————————————————————————-
 नाबालिक को अगवाकर ले गया गैर समुदाय का युवक
खागा, फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के मटिहा फतेहपुर मजरे कबरे गांव की विधवा असहाय महिला ऊषा देवी पत्नी स्व0 विनेश ने थाना स्थानीय व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री को गांव में तीन महीने से रिश्तेदारी में आए गैर समुदाय के युवक ने बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अगवा कर लिया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के मटिया फतेहपुर कबरे गांव की विधवा पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बड़ी बेटी के घर आवश्यक कार्य को लेकर तीन दिन के लिए चली गई थी। तभी गांव में रिश्तेदारी में रह रहे मुस्लिम समुदाय के गांव के छेद्धू फकीर के घर रह रहा रिश्तेदार युवक सरताज 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर अगवा कर शादी करने की नीयत से ले गया है। बहुत जगह तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी कर दी है। थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
————————————————————————————
आठ शातिर अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध नियंत्रण हेतु हत्या, गोवध, चोरी, नकबजनी आदि से संबंधित आठ शातिर अभ्यस्त अअपराधियों की सतत निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। सोशल मीडिया सेल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बकेवर थाना पुलिस ने दो, हथगाम दो, खागा दो, किशनपुर एक व कोतवाली नगर पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खोली है।
———————————————————————————-
 भीषण गर्मी के बीच फाउंडेशन ने गला कराया तर
फतेहपुर। सुरक्षा फाउंडेशन की ओर से भीषण गर्मी के बीच लखनऊ बाईपास चौराहा पर स्टाल लगाकर आने-जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाकर उनका गला तर कराया गया। फाउंडेशन के इस कार्य की सभी ने जमकर प्रशंसा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने शिरकत की। मुख्य अतिथि समेत आयोजकों ने आने-जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर ठण्डा शरबत पिलाने का काम किया। शरबत पीकर सभी ने राहत की सांस ली और फाउंडेशन के इस कार्य को जमकर सराहा। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक अंजू त्रिपाठी, भाजपा जिला महामंत्री सुनिधि तिवारी, संस्था प्रबंधक विकास सिंह, अधिवक्ता अंकुश तिवारी, धनंजय सिंह चौहान, डीडीएसी, अमित सिंह, अभिषेक द्विवेदी, आशुतोष प्रताप सिंह, धर्मवीर सिंह, अरविन्द कुमार, अतुल सिंह, राजू मिश्रा, आजाद, शैलेन्द्र सिंह, पारूल सिंह गौतम, तबस्सुम, काजल देवी, राधेमोहन सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
———————————————————————————
संतुष्टि न मिलने पर भाई ने डीएम से मिल दोबारा करवाया पोस्टमार्टम
– पांच डाक्टरांे के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया पीएम
फतेहपुर। दो दिन पूर्व 28 वर्षीय युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद संतुष्टि न होने पर भाई ने जिलाधिकारी से मिल दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। जिस पर शुक्रवार की दोपहर एसीएमओ की निगरानी में पांच डाक्टरों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया।
बताते चलें कि थरियांव थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा निवासी रामभवन यादव के पुत्र पुत्तन यादव की कुछ लोगों ने मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को बबूल के पेड़ से लटका दिया था। जिसका 28 मई को आधुनिक चीरघर में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। उधर मृतक के भाई सोनू यादव को संतुष्टि न मिलने पर उसने पुनः गुरूवार को जिलाधिकारी से मिल दोबारा भाई के शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को लगभग 12 बजे एसीएमओ की निगरानी में पांच डाक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ दोबारा मृतक पुत्तन का पोस्टमार्टम किया। अब पोस्टमार्टम रिर्पाेट के बाद ही आगे की सच्चाई का कारण ज्ञात हो सकेगा। हालांकि पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई सोनू यादव ने बताया कि उसे संतुष्टि नहीं थी क्योंकि उसके भाई की हत्या को आत्महत्या दिखाया गया। जबकि शरीर में कई जगह चोटों के निशान थे। आंखो में तेजाब डाला गया था और गुप्तांग में चोट के निशान थे और अब यह कहा जा रहा है कि उसके शरीर में कोई चोट के निशान नहीं थे। स्वयं आत्महत्या करना बताया गया। अब देखना है कि पांच डाक्टरों के पैनल ने दोबारा से पुत्तन यादव के शव का पोस्टमार्टम किया है। उनकी रिर्पाेट क्या उजागर करती है। मृतक के भाई सोनू यादव ने सभासद विवेक यादव, गुड्डू, शनिल, निरंजन एवं हिमान्शू के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। हालाकि पुलिस ने अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है।
———————————————————————————–
 चिकित्सक व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत
– समय से प्रसव होता तो बच जाती जच्चा-बच्चा की जान: पति
फतेहपुर। गाजीपुर सीएचसी में शुक्रवार को प्रसव के लिए आई महिला की दोपहर तबियत खराब हो जाने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पति ने सीएचसी में मौजूद चिकित्सक व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पखरौली गांव निवासी कमलेश 26 वर्षीय पत्नी भावना देवी नौ माह की गर्भवती थी। सुबह परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां तैनात कर्मचारियों ने अपना फर्ज अदाई करते हुए बेड पर लेटा दिया और अपने-अपने कामो में लग गये। बिना किसी इलाज के पडी भावना की तबियत बिगडने लगी। तब वहां मौजूद चिकित्सक व कर्मचारियों ने उसे देखना शुरू किया। तब तक देर हो चुकी थी गंभीर हालत को भांपते हुए सीएचसी के कर्मचारी व डाक्टर ने उसे महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे लेकर महिला लेबर रूम लेकर पहुंचे। इससे पहले ही भावना ने दम तोड दिया। उधर मृतका के पति कमलेश के अनुसार सीएचसी में तैनात नर्स नेहा व अन्य कर्मचारी वहां सिर्फ मोबाइल में ही लगे थे। एक दो बार उसने कहा भी तो जवाब मिला कि अभी टाईम नहीं है बाद में देख लिया जायेगा। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि वहां के स्टाफ की लापरवाही के चलते ही उसकी पत्नी भावना व उसके गर्भ में पल रहे नवजात शिशु की मौत हो गयी। जिसने अभी बाहर की दुनिया भी नहीं देखी थी।
———————————————————————————–
युवक ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी संझिया में शुक्रवार की सुबह घरेलू कलह के चलते 30 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार छोटी संझिया गांव निवासी गुलजारी का पुत्र राजू ने शुक्रवार की सुबह घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *