गरीब बच्चों के बीच केक काटकर मनाया जन्मदिन
– सभासद ने शिक्षा व मुस्कान का दिया तोहफा
फोटो परिचय- संस्कारशाला में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते सभासद मो. आफताब।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जहां आज का युवा वर्ग जन्मदिन को भव्य पार्टियों, महंगे गिफ्ट्स और सोशल मीडिया की चकाचौंध में उड़ाता है, वहीं समाजवादी पार्टी के युवा सभासद एवं समाजसेवी मोहम्मद आफताब ने एक बार फिर सादगी और संवेदना की मिसाल कायम की। उन्होंने अपना जन्मदिन शहर के ज्वालागंज स्थित निःशुल्क संस्कारशाला के मासूम बच्चों के साथ मनाया। जहां हंसी, तालियां और शिक्षा का संदेश गूंज उठा।
सुबह से ही संस्कारशाला परिसर में उत्साह का माहौल था। सभासद आफताब ने बच्चों के बीच पहुंचकर सबसे पहले केक काटा। बच्चों की चमकती आंखें और मुस्कुराते चेहरे इस पल की सबसे बड़ी सौगात बने। केक काटने के बाद उन्होंने मेधावी बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाया और सभी को टॉफियां वितरित कीं। इसके साथ ही कॉपी, पेन, पेंसिल और अन्य स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया, ताकि इन बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए। निःशुल्क संस्कारशाला में इस समय लगभग 60 गरीब एवं जरूरतमंद बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सभासद आफताब इन बच्चों के लिए समय-समय पर सहयोग करते रहे हैं और उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर जरूरतों तक का ख्याल रखते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद आफताब ने कहा कि जन्मदिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि जीवन में सार्थकता लाने का अवसर है। बड़ी-बड़ी पार्टियां करना आसान है, लेकिन अगर हम उसी पैसे से किसी गरीब बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, तो यही सच्चा जश्न है। इस मौके पर शिक्षिका सलमा के अलावा मोहम्मद अख्तर, अरबाज, अमन, शाहिद, आसिफ, शालू सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

