बीजेपी के सदस्यता अभियान में तेजी लाएं सभापति व डायरेक्टर
– सहकारिता प्रकोष्ठ की कार्यशाला में दिए गए निर्देश
फोटो परिचय- (8) सहकारिता प्रकोष्ठ की कार्यशाला में हिस्सा लेते भाजपाई।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को सहकारिता प्रकोष्ठ के सभी इकाइयों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष तिवारी ने शिरकत की।
श्री तिवारी ने सहकारिता क्षेत्र के सभापति व डायरेक्टरों को सदस्यता अभियान को लेकर तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा सहकारिता क्षेत्र विकास को लेकर संजीदगी से काम किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सहकारिता प्रकोष्ठ को पार्टी के सदस्यता प्रदत्त लक्ष्य को बताया। वहीं कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ ही जिला सदस्यता प्रभारी प्रभुदत्त दीक्षित ने उपस्थित लोगों को गतिशील सदस्यता अभियान में सहकारिता प्रकोष्ठ की सहभागिता को लेकर विषय रखे। कार्यक्रम में प्रबंध कमेटी डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक, भूमि विकास बैंक, जिला सहकारी संघ, उपभोक्ता सहकारी समिति, क्रय-विक्रय समिति के साथ ही बी पैक्स समितियों के दायित्वधारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित मिश्रा, उदय लोधी, पुष्पराज पटेल, डॉ शिवप्रसाद त्रिपाठी, पुष्पा पासवान, कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह सेंगर, पप्पू सिंह, सुशील सिंह चंदेल, जिला मंत्री मनोज मिश्रा, डायरेक्टर उपभोक्ता भंडार प्रवीण कुमार सिंह, सहकारी संघ अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, समितियों के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, विजय प्रताप सिंह, ओम मिश्रा, जयदेव सिंह गौतम, बच्चा तिवारी, सुनिधि तिवारी, अखिलेश कुमार, विनोद गौतम, पवन साहू सहित सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।