बच्चों ने पेश किए बाल अधिकार व घरेलू हिंसा पर कार्यक्रम
– चेयरमैन ने विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
फोटो परिचय-विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। फीफा फाउंडेशन के सहयोग से मानव सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में बाल एवं महिला अधिकार प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋषांत श्रीवास्तव ने की। स्कूली बच्चों ने बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आरएस एक्सल इंग्लिश अकेडमी एवं आरजी इंग्लिश अकेडमी बीबीपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन एवं फुटबॉल टीम विजेताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने किया। उन्होने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए। संचालन मानव सेवा संस्थान के निदेशक जय प्रकाश त्रिवेदी ने किया। आभार जिला खेल संघ के अध्यक्ष बीपी पाण्डेय ने प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व सभासद धीरज बाल्मीकि, सनातन धर्म प्रचार मंच के अध्यक्ष केशवराम त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति के सदस्य रामकृष्ण पांडेय, अपर्णा पांडेय, आलोक शर्मा, सीमा बाजपेई, परियोजना समन्वयक चाइल्डलाइन नीरू पाठक एवं प्रभारी वन स्टाफ सेंटर मोहिनी साहू, सनातन धर्म प्रचार मंच के प्रवक्ता प्रेमशंकर मिश्र, गुड़िया मौर्या, शबनम, आदर्श मिश्रा, सत्यदेव आदि उपस्थित रहे।