राजरानी सोलर ग्रीन एनर्जी का चेयरमैन ने किया उद्घाटन
फोटो परिचय- प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राजरानी सोलर ग्रीन एनर्जी प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। वीआईपी रोड स्थित बुलेट चौराहा के निकट संस्थान का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने किया।
राजरानी सोलर ग्रीन एनर्जी के डायरेक्टर ज्ञान सिंह मौर्य ने बताया कि उनकी फर्म टाटा, वारी और अन्य सभी प्रमुख कंपनियों के ऑनग्रिड और ऑफग्रिड दोनों तरह के सोलर पैनल लगाती है। उनकी सेवाएं आटा चक्की, ट्यूब वेल, घर, ऑफिस और स्कूल सहित सभी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध हैं। श्री मौर्य ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना के तहत मिल रही सब्सिडी की जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता दो केवी के पैनल पर 60000 (केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि) और 3 केवी के पैनल पर 78000 तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ राज्यों में अतिरिक्त सब्सिडी भी मिलती है। उद्घाटन के अवसर पर आज बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 10000 की स्पेशल छूट देने की भी घोषणा की। इस मौके पर सूरजदीन मौर्य, इं. आरपी मौर्य, श्रीराम पटेल, शत्रुघ्न लाल, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, बाबूलाल मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, जीएल मौर्य, राकेश, देवेंद्र मौर्य, हंसराज सोनी, राजेश मौर्य भी मौजूद रहे।

