इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन ने चलाया जल संरक्षण अभियान

पानी न बचाया तो दक्षिण अफ्रीका जैसे हो जाएंगे हालात
– इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन ने चलाया जल संरक्षण अभियान
फोटो परिचय- विद्यालय में जल संरक्षण की शपथ दिलाते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जलसंरक्षण जागरूकता, नशामुक्ति व डेंगू बचाव अभियान एनएच बहुगुणा इंटर कॉलेज हुसैनगंज भिटौरा ब्लॉक में चलाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के बच्चों के साथ रैली हुसैनगंज क्षेत्र में निकाली गई। सभी बच्चे पानी बचाओ जीवन बचाओ, जल है तो कल है के नारे लगाते हुए चल रहे थे।


डॉ अनुराग ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों व ग्रामीणों से निवेदन किया कि धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़कों को न सींचे क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है, जानवरों को नहलाने में अनावश्यक पानी व्यर्थ न बहाये बल्कि बाल्टी में पानी भरकर नहलाएं क्योंकि पूरी दुनिया मे पीने का पानी सिर्फ एक प्रतिशत है और इसका एक चौथाई ही भारत के पास है। जो 2040 तक समाप्त होने की कगार पर है। दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने नागरिकों को नहाने पर प्रतिबंध लगाया है और वहां पानी पेट्रोल पंप से मिल रहा है। इसी वर्ष बैंगलोर में भी पानी की कमी हो गई थी जिससे लोग दूसरे क्षेत्रों में पलायन कर रहे थे। डॉ अनुराग द्वारा पानी बचाव हेतु वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने हेतु जागरूक किया। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया। तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावो से अवगत कराया एवं सभी बच्चों, अध्यापकों को जल संरक्षण व नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई। मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों व गृहस्वामियों को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया। जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने के लिए कहा गया। अंत में सभी 910 बच्चों को डॉ अनुराग व आजीवन सदस्य अभिनव श्रीवास्तव द्वारा डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की गई। स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शैल कुमारी, अध्यापक डॉ विजयशंकर मिश्र, जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, सत्यशंकर गुप्ता, छत्रपाल, अरविंद कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, योगेंद्र द्विवेदी, जितेंद्र मोहन, होरीलाल, मुकेश कुमार, उमेश कुमार आदिवासी, उदयवीर, राजेन्द्र, आशीष, श्वेता, मीना, साधना सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *