हमीरपुर में हाइवे से कुंडौरा आश्रम तक चकमार्ग वर्षों से बाधित, विभागीय लापरवाही से ग्रामीणों में रोष

        हमीरपुर में हाइवे से कुंडौरा आश्रम तक चकमार्ग वर्षों से बाधित, विभागीय लापरवाही से ग्रामीणों में रोष

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — हाइवे से कुंडौरा आश्रम तक जाने वाला प्रमुख चकमार्ग पिछले कई वर्षों से बाधित पड़ा है। ग्रामीणों के कई बार अनुरोध और शिकायतों के बावजूद मार्ग पूरी तरह से नहीं खुल पाया है। जानकारी के अनुसार लगभग 150 मीटर मार्ग का हिस्सा खुल चुका है, लेकिन शेष मार्ग विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण अब भी अधर में लटका हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि बंद पड़े चकमार्ग के कारण आवागमन में भारी दिक्कतें होती हैं, खासकर बारिश के दिनों में स्थिति बदतर हो जाती है। लोगों को आश्रम और खेतों तक पहुँचने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।

समस्या के समाधान हेतु कुंडौरा गांव के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर चकमार्ग को तत्काल चालू कराने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यह मार्ग उनका अधिकार है, और विभाग की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *