ओवरलोडिंग के खिलाफ व्यापार मंडल ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

     ओवरलोडिंग के खिलाफ व्यापार मंडल ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
मार्ग ध्वस्त होने व व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ने का आरोप
फोटो परिचय-  एडीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला व्यापार मंडल पंजीकृत के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर जिले में चल रही ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।
जिला व्यापार मंडल पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपकर बताया कि जहानाबाद, बिन्दकी, बहुआ, गाजीपुर, असोथर व विजयीपुर कस्बो में मुख्य बाज़ार वाली सडको में भारी ओवरलोड वाहनों के आवागमन से आए दिन दुर्घटनाएं होती है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व आम उपभोक्ताओ को भी परेशानियां हो रही है। ऐसी स्थिति में उक्त व्यवसायिक परिक्षेत्रो में ट्रैफिक पुलिस व ध्वस्त मार्गाे की मरम्मत कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही मांग किया कि शहर के एकमात्र बाईपास बहुआ जीटी रोड की स्थिति भी अत्यन्त दयनीय है। उक्त मार्ग को भी यथाशीघ्र मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता है। व्यापारियों ने कहा कि समस्या को ध्यान में रखते हुए निस्तारण यथाशीघ्र करें। इस मौके पर राज कुमार मिश्रा, रजोल शुक्ला, इमरान खान, सरदार वरिंदर सिंह, पप्पू जैन, मो0 अकरम, प्रकाश सिंह, सरदार गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *