राजनीतिक दलों की मौजूदगी में लॉगबुक, सीसीटीवी और कंट्रोल सेंटर की जांच

    ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण
राजनीतिक दलों की मौजूदगी में लॉगबुक, सीसीटीवी और कंट्रोल सेंटर की जांच

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को जनपद मुख्यालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस प्रथम व द्वितीय का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही।

निरीक्षण के दौरान दोनों वेयरहाउस खोले गए और वहां सुरक्षित रखी गई ईवीएम व वीवीपैट मशीनों से संबंधित लॉगबुक का अवलोकन किया गया। आवश्यक टिप्पणियां दर्ज करते हुए व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का निरीक्षण किया और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कैमरों की लाइव फुटेज भी दिखाई गई।

इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों की स्थिति की जानकारी लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, उप जिलाधिकारी उरई व ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस प्रभारी नेहा ब्याडवाल, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं प्रभारी अधिकारी ईवीएम–वीवीपैट अखिलेश तिवारी, ईवीएम सहायक तलहा मज़हर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

राजनीतिक दलों की ओर से समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जमालउद्दीन, भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी निर्वाचन शांति स्वरूप महेश्वरी, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. बृजेश जाटव व जिला महासचिव भगवती शरण पांचाल तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कमल दोहरे ने निरीक्षण में सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *