रेलवे ट्रैक पर पलटी केमिकल लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, डेढ़ घंटे बाधित रहा यातायात

      रेलवे ट्रैक पर पलटी केमिकल लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, डेढ़ घंटे बाधित रहा यातायात
रिपोर्ट संदीप धुरिया सुमेरपुर (हमीरपुर) —  सुमेरपुर कस्बे में रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के डंपिंग ग्राउंड से केमिकल पाउडर लादकर उद्योग नगरी जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बांदा मार्ग पर रेलवे गेट संख्या 31 के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के चलते सड़क और रेलवे मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा।
बताया गया कि ट्रॉली रेलवे पटरी पर पलटने से रेल संचालन रोकना पड़ा, वहीं बांदा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल व संबंधित विभाग मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रॉली हटवाई गई।
इस संबंध में आरपीएफ चौकी घाटमपुर प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *