Chhattisgarh में मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर

बीजापुर: Chhattisgarh के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया।

दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे, CM Fadnavis ने सख्त कार्रवाई का किया वादा

उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान शहीद हो गया, जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों के शव बरामद किये हैं।

Chhattisgarh के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया में लिखा, ‘क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है, भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है।’ उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक मुठभेड़ों में 113 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 97 बस्तर संभाग में बाकी अन्य जिलों में मारे गए।

Chhattisgarh अब तक मुठभेड़ों में 113 नक्सली मारे जा चुके हैं

अगले साल 31 मार्च से पहले नक्सल-मुक्त होगा देश : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Chhattisgarh  मुठभेड़ को सुरक्षाबलों के लिए ‘बड़ी सफलता’ करार दिया। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है।’

126 से 12 जिलों में सिमटे नक्सली
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 2025 में अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में 104 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 164 ने आत्मसमर्पण किया है। बयान के मुताबिक, वर्ष 2024 में 290 नक्सलियों को मार गिराया गया, 1090 को गिरफ्तार किया गया और 881 ने आत्मसमर्पण कर दिया। अब तक कुल 15 शीर्ष नक्सल नेताओं को मार गिराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *