दो सैकड़ा बच्चों के बीच बांटी चिकनपाॅक्स की दवा

  दो सैकड़ा बच्चों के बीच बांटी चिकनपाॅक्स की दवा
– रेडक्रास चेयरमैन ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
फोटो परिचय-बच्चों को चिकनपाॅक्स की दवा खिलाते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मौसम परिवर्तन के साथ होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया। जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग ने प्राथमिक विद्यालय पनी प्रथम के 56, प्राथमिक विद्यालय पनी द्वितीय के 38, प्राथमिक विद्यालय पीरनपुर के 58, राजकीय कन्या प्राइमरी पाठशाला चैक के 48 कुल 200 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। डॉ अनुराग यह अभियान अधिकांशतः ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चलाते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मेराज बानो, नौरीन जैदी, साफिया बेगम, सुधा मिश्रा सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होम्योपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *