ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन में समाहित हुए बच्चे

     ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन में समाहित हुए बच्चे
फोटो परिचय- कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में भाग लेते ताइक्वांडो खिलाड़ी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर का कलर बेल्ट प्रमोशन राज ताइक्वांडो एकेडमी आबूनगर में ताइक्वांडो खिलाड़ियों के हुनर आंकलन उपरान्त खिलाड़ी छात्र छात्राओं को कलर बेल्ट प्रमोशन में समाहित किया गया।
आर्यन मौर्य, आयुष सिंह, श्रद्धा सिंह, अर्श अहमद, अब्दुल्ला, शाहिद, शिवांश, अधिराज, अहान शाह, इराव सिंह, अंश प्रताप सिंह, आर्य सोनी, मोहम्मद अबान, अतुल्य प्रताप, अदिति चौहान, रिया, आकाशदीप साहू, अदिति सिंह, शगुन परमार, इशिता यादव, यश अग्रवाल, सुमित सिंह, आयुष, तेजस कसेरा, काव्य मौर्य, काव्यांशी मौर्य, असमा सिराज, रितेश, प्राची, आरुष सिंह, मोहम्मद असर, निष्कर्ष राज पटेल, अंशुमान प्रताप सिंह, अर्चना सिंह, मोहम्मद अली, रक्षा अवनी, महक त्रिवेदी, अंजलि, आलोक पाल, आयुष कुमार, आस्था सिंह, अभिनय पाल, मनीष राजपूत, अनिरुद्ध सिंह, आयुषी सिंह, सेजवाल, अंशुल कुमार, अग्रिम सिंह सेजवाल, पहलाद यादव, कविश कुमार, विहान पटेल, राज रावत, अभय सिंह, अमन पटेल, अक्षय त्रिपाठी, अंश कुमार, इशिता सोनी, प्रणव पांडेय, अनुभव प्रताप सिंह, आयुषी यादव, मोहम्मद अली, नियाज अहमद शामिल रहे। जिसमें काव्या मौर्या, काव्यांशी मौर्या ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में कविश कुमार व मोहम्मद अली ने शानदार प्रदर्शन कर उपरान्त बेल्ट प्रमोशन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, सचिव राजकुमार, संयुक्त सचिव रिचा राजपूत, शिव कुमार सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *