निबंध लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर
– हिंदी दिवस पर एमपीएनएस इंटरनेशनल स्कूल में हुआ आयोजन
फोटो परिचय- विजेता प्रतिभागी छात्रा को शील्ड देकर सम्मानित करते अतिथि व प्रबंधक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भिटौरा रोड बिसौली स्थित एमपीएनएस इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाने का काम किया। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।
शनिवार को एमपीएनएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मधुसूदन दीक्षित एवं विद्यालय प्रबंधक ज्ञानेंद्र प्रताप ने शिरकत की। अतिथियों ने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें चयनित बच्चों ने प्रतिभाग कर अपना-अपना हुनर दिखाने का काम किया। निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रूही चौहान, आयुषी पटेल, प्राची विश्वकर्मा, शशांक पांडेय, रश्मि पटेल आदि ने स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि समेत प्रबंधक ने बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज हिंदी दिवस है। हिंदी हमारी मातृभाषा है। हिंदी सभी वर्गों को जोड़ने का काम करती है। विद्यालय में समय-समय पर प्रतियोगिताआंे का आयोजन करके बच्चों की हौसला अफजाई की जाती है। उन्होने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।