शहर की सड़कें गड्डों में तब्दील, जिम्मेदार बेसुध
– बारिश के बाद सड़कों की नहीं कराई जा रही पैचिंग
फोटो परिचय- शादीपुर से पटेलनगर जाने वाले मार्ग पर गड्ढों का दृश्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। गड्डों की भरमार के साथ शहर की जर्जर सड़कें रहागीरों के लिए मुसीबत बन गई हैं। अधिकांश मार्ग खस्ता हाल होने के चलते राहगीर आए दिन गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे व उखड़ी पड़ी सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
शहर के शादीपुर से पटेलनगर के बीच हैवी गड्ढ़े दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। इसी तरह से वीआईपी रोड जगह-जगह उखड़ी होने के बाद भी जिम्मेदार सुधि नहीं ले रहे हैं। अभी तक बारिश का बहाना करके टाल मटोल किया जा रहा था अब बजट आने की आस में मामला अटका हुआ है। लापरवाही के चलते बाशिंदों में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय रामगोपाल, सुरेश चन्द्र, संतोष सविता समेत अन्य ने बताया कि मार्ग अपनी जर्जर हालत बयां कर रहा हैं। जगह-जगह गड्डों की भरमार है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं जर्जर मार्ग पर गिरकर राहगीर चोटहिल होते ही रहते हैं। हादसों का भी डर बना रहता है।