जनपद आए सीआरपीएफ के डीआईजी का सीजेए ने किया स्वागत एवं सम्मान

  जनपद आए सीआरपीएफ के डीआईजी का सीजेए ने किया स्वागत एवं सम्मान

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जगह – जगह किया स्वागत

सीजेए के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने कहा कि देश के जवानों का होना चाहिए सम्मान

मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़  फतेहपुर। सीआरपीएफ के डीआईजी सुभाष चंद्र के जनपद आगमन पर पत्रकार संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं सम्मान किया गया है।
बताते चलें कि मंगलवार को सीआरपीएफ के डीआईजी सुभाष चंद्र विभागीय कार्य हेतु तहसील खागा में न्यायालय आए थे जिसकी सूचना साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी द्वारा संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों को दिया गया एवं देश की रक्षा करने वाले हर जवान का सम्मान करने के निर्देश दिए जिसकी कड़ी में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने तैयारियों का खाका तैयार कर जनपद आए सीआरपीएफ के डीआईजी का जगह – जगह स्वागत एवं सम्मान कराया। सबसे पहले सालमील चौराहे पर संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद एवं जिला सचिव धीर सिंह यादव की अगुवाई में स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ एवं शॉल के साथ ही संगठन का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इसके बाद खागा आगमन पर हाईवे पर जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या, तहसील उपाध्यक्ष महेश कुमार चौधरी, तहसील कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर गीता एवं रामायण की प्रति भेंट कर स्वागत किया। इसी कड़ी में खागा स्थित तहसील प्रांगण में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अगुवाई में विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माला के साथ ही जय श्रीराम पट्टिका पहनाकर पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया। वहीं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने नगर पंचायत खागा प्रांगण में स्वागत एवं सम्मान किया। स्वागत के बाद राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले हर वीर जवान का स्वागत बेहद जरूरी है। इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह एवं रामगोपाल सिंह ने भी स्वागत करते हुए चर्चा की। वहीं उसके बाद चौकी चौराहा पहुंचने पर संगठन के ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, खागा तहसील कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य नयन सिंह यादव एवं जैगम सहित अन्य ने माला पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात टैगोर पब्लिक स्कूल, प्रयागराज के छात्र संघ अध्यक्ष एवं

प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी के सुपुत्र सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु आब्दी ने अपने साथियों संग अपने प्रतिष्ठान आब्दी फिलिंग स्टेशन पर लाला आब्दी एवं राजू आब्दी सहित अन्य लोगों के साथ स्वागत करते हुए भविष्य पर लंबी चर्चा की। जिसके बाद लखनऊ की ओर प्रस्थान करते हुए थाना सुल्तानपुर घोष के थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी अपने हमराहियों संग साथ ही नौबस्ता पुलिस चौकी प्रभारी उत्कर्ष मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डीआईजी सुभाष चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देशहित एवं समाजहित में कार्य करने की बात कही है। इस कार्यक्रम में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरण सिंपल, प्रेस कोर काउंसिल के महासचिव संजय पटेल, अशोक सिंह, पन्ना लाल अग्रवाल, सुनील तिवारी, सुधीर तिवारी, कुमुद तिवारी, प्रकाश पाण्डेय, शिव चंद्र शुक्ल, चौधरी राजेश यादव, मुन्ना गौतम, यूसुफ मंसूरी, एडवोकेट इसराइल फारूकी, एडवोकेट शकील सिद्दीकी, अनूप कौशल, अमिताभ शुक्ल सहित दर्जनों की तादाद में पत्रकार, समाजसेवी, व्यापारी एवं विभिन्न वर्ग के लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *