निःशुल्क आवासीय शिक्षा के लिए कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा एक दिसंबर को

चार कॉलेजों में 3185 बच्चे देंगे विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा
निःशुल्क आवासीय शिक्षा के लिए कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा एक दिसंबर को
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा एक दिसंबर को जिले के चार कॉलेजों में कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में छात्राएं और दूसरी पाली में छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा में कुल 3185 विद्यार्थी शामिल होंगे।


जिला समन्वयक अशोक त्रिपाठी ने बताया कि एक दिसंबर दिन रविवार को होने वाली विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में चार कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का कक्षा छह में प्रवेश होगा। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 352 छात्राएं एवं 345 छात्र समेत कुल 873 बच्चे परीक्षा देंगे। इसी तरह से शहर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में 440 छात्राएं एवं 433 छात्र समेत कुल 697, बिंदकी के राजकीय बालिका इंटर कालेज में 531 छात्राएं एवं 522 छात्र समेत कुल 1053 परीक्षार्थी और खागा के पं दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज ऐलई में 307 छात्राएं एवं 255 छात्र समेत कुल 562 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। चारों केन्द्रों में परीक्षा के लिए कुल 3185 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बीएसए भारती त्रिपाठी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों एवं केन्द्र के प्रधानाचार्याे को परीक्षा को   शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।


इनसेट-
 दो पालियों में होगी परीक्षा
एक दिसंबर को होने वाली विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली 10.30 बजे से 12.30 बजे तक छात्राओं के लिए और दूसरी पाली अपरान्ह 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। जिसमें मात्र छात्र ही परीक्षा देंगे।


इनसेट-
 चयन होने पर कक्षा छह से 12 तक निःशुल्क शिक्षा
हर साल विद्या ज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें केवल वही बच्चे आवेदन करते हैं, जिनके अभिभावकों की आय दो लाख से कम होती है। इसमें चयन होने पर बच्चों को फाउंडेशन की ओर से बुलंदशहर और सीतापुर में संचालित स्कूलों में कक्षा छह में प्रवेश दिया जाता। प्रवेश के बाद विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट तक रहने-खाने की सुविधा के साथ ही शिक्षा भी निःशुल्क दी जाती है।


इनसेट-
परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें 3185 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे- भारती त्रिपाठी, बीएसए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *