स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत की सफाई
– पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता का सभी को दिया संदेश
फोटो परिचय पटेलनगर चौराहे के समीप सफाई करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद फतेहपुर की तरफ से लगातार 155 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सहभागिता निभाते हुए पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।
गुरूवार को शहर के पटेलनगर चौराहे पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार, सभासद विवेक यादव, विनय तिवारी, ऋतिक पाल, राम सिंह पटेल, अरुण यादव, शादाब अहमद आफताब अहमद, भिक्खू मामा, पवन द्विवेदी, संजय लाला श्रीवास्तव समेत पालिका के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे और सड़क पर स्वयं झाडू लगाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। चेयरमैन ने कहा कि साफ-सफाई बेहद जरूरी है। क्योंकि गंदगी के कारण ही संचारी रोगों को बढ़ावा मिलता है। इसलिए सभी लोग अपने आस-पास सफाई रखें और पालिका के कर्मचारियों का सहयोग करें। इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, केआर चंद्राकर, संजय सिंह, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर परवेज अहमद, वैभव राजन, विजय प्रकाश, मुकेश कुमार, गजंफर हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।