नगर निकाय में अवर अभियंता बने योंगेंद्र को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
– सीएम ने 1334 अभ्यर्थियों को लोकभवन में सौंपे नियुक्ति पत्र, हुआ सजीव प्रसारण
फोटो परिचय- (1) निकाय के अवर अभियंता को नियुक्ति पत्र सौंपती डीएम।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अधियाचनकर्ता विभाग के चयनित व संस्तुत कुल 1334 अभ्यर्थियों अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को लोक भवन स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम में मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई। लोकभवन से मुख्यमंत्री का नियुक्ति पत्र वितरण व संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। जिसे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी न्यायाकि धीरेन्द्र उपस्थिति में देखा व सुना गया।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद में उक्त पदों में 14 अभ्यर्थी चयनित हुए है। जिसमें योगेंद्र सिंह ग्राम हैदरमऊ पोस्ट टीकर ने उपस्थित होकर नगर निकाय निदेशालय में अवर अभियंता (सिविल) के पद का जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया। उन्होंने जनपद के चयनित अभ्यर्थी को बधाई देते हुए कहा कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थी ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए अपने अनुभव उपस्थिति आईटीआई के प्रशिक्षुओं के मध्य साझा किया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचलित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे जनपद के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक-युवतियां लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी व अभ्यर्थी के परिजन आदि उपस्थित रहे।