सीएमओ ने किया शुभारंभ, चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक मिलेगी सामग्री

     टीबी अस्पताल में क्षय रोगियों को बांटी पोषण सामग्री
सीएमओ ने किया शुभारंभ, चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक मिलेगी सामग्री
फोटो परिचय-  क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित करते सीएमओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मार्गदर्शन में आज से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए सोसाइटी फ़तेहपुर के संयोजकत्व में टीबी अस्पताल परिसर में 51 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरि ने पांच क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर किया तत्पश्चात रेडक्रॉस सचिव व सभी उपस्थित आजीवन सदस्यों ने गोद लिए गए सभी इक्यावन क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की। पोषण सामग्री में भुने चने, मूंगफली के दाने, गुड़, सत्तू, प्रोटीन पाउडर दिया। यह सामग्री प्रत्येक मरीज के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य गोरेलाल, विशुन बाबू, प्रेमचंद्र मौर्य, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, पुनीत वीर विक्रम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *