सीएमओ ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ

सीएमओ ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ
बच्चों को खिलाई एल्बेन्डाजाॅल की दवा
फोटो परिचय-  कार्यक्रम को संबोधित करते सीएमओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजीव नयन गिरि ने राजकीय इन्टर कालेज में किया। सीएमओ ने बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलायी। आहवान किया कि 19 आयु वर्ग के जनपद के समस्त बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलायी जाये, जिससे बच्चों में खून में सुधार आये एवं पोषण के स्तर को बेहतर बनाया जा सके।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० शहाबुद्दीन ने बच्चों में कृमि संक्रमण फैलने के कारण एवं लक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी एनडीडी कार्यक्रम डा० सुरेश ने बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की दवा खाने के तरीके 01-02 साल आयु वर्ग के बच्चें आधी गोली 200 एमजी चूरा करके पानी के साथ, 02-03 साल आयु वर्ग के बच्चें पूरी गोली 400 एमजी चूरा करके पानी के साथ एवं 03-19 साल आयु वर्ग के बच्चें पूरी गोली 400 एमजी चबाकर पानी के साथ देने के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 06 वर्ष तथा 06 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले सभी बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र पर आंगनबाडी कार्यकत्री एवं आशा के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी। 06 से 19 वर्ष कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के सभी छात्र/छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी। जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल बच्चों का लक्ष्य 1423520, कुल स्कूलों का लक्ष्य 3676 एवं कुल आंगनबाडी केन्द्रो का लक्ष्य 2917 निर्धारित है। जिला प्रबन्धक आरबीएसके विजय सिहं, मण्डल समन्वयक ईए शुभम रस्तोगी ने जानकारी दी कि जो बच्चे 10 फरवरी को किसी कारणवश दवा नहीं खा पाते हैं तो ऐसे बच्चों को 14 फरवरी को कार्यक्रम के माप-अप राउन्ड के दौरान दवा खिलाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *