क्विज प्रतियोगिता में राधिका गुप्ता ने मारी बाजी
– महिला महाविद्यालय में नोबेल पुरस्कार व संबंधित वैज्ञानिक शोध विषय पर हुई प्रतियोगिता
फोटो परिचय-कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि व छात्राएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला पीजी महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना के संरक्षण में जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष अनुष्का छौंकर के कुशल दिशा निर्देशन एवं जंतु विज्ञान विभाग परिषद के तत्वावधान में जंतु विज्ञान में नोबेल पुरस्कार और संबंधित वैज्ञानिक शोध विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष अनुष्का छौंकर ने नोबल पुरस्कार के इतिहास व नोबल पुरस्कार से संबंधित अन्य तथ्यों पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में बीएससी एवं एमएससी की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राधिका गुप्ता एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, गौसिया सिद्दीकी ने द्वितीय व सारा फातिमा और शिरीन नाज हनफी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य प्रो गुलशन सक्सेना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नोबल पुरस्कार प्राप्त विजेताओं से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। अपनी ऊर्जा को सार्थक वैज्ञानिक शोध में लगाना चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष शरद चंद्र राय सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं विज्ञान वर्ग की सभी छात्राएं उपस्थित रहे। 26 नवंबर को विभागीय परिषद के अंतर्गत आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिससे छात्राओं की रचनात्मकता में वृद्धि हो व उनका चहुंमुंखी का विकास किया जा सके।