मत्स्य पालन गलत तरीके से देने की शिकायत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। क्षेत्र के कमलाखेर नगर में मत्स्य पालन के लिए दिए गए पट्टे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है कि यह पट्टा अपात्र व्यक्ति को दिया गया है। गांव के निवासी गंगाशरण तिवारी ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम यह पट्टा हुआ है, वह पात्रता के नियमों का उल्लंघन करता है। उनका आरोप है कि पट्टाधारक मुन्ना के पास पहले से तीन मकान और दो ट्रैक्टर हैं, जो उसे अपात्र बनाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पट्टा किसी योग्य व्यक्ति को दिया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि गलत तरीके से दिया गया पट्टा रद्द किया जाए और योग्य उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाए। इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने न्याय की मांग की है। एसडीएम कार्यालय ने इस शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच का आश्वासन दिया है।