भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत

भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा मजरे संवत गांव में स्थित भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पीड़िता ने जिलाधिकारी से करते हुए जांच कराकर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने व दोषीजनों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में राजरानी पत्नी स्व0 रामपाल निवासी ग्राम नया पुरवा मजरे संवत ने बताया कि उसके पति स्व0 रामपाल की ग्राम स्थित गाटा संख्या 1832/1/0.3240 हे0 का आवंटन अंश पूर्ण हुआ था। उनकी मृत्यु के बाद वह व उसके लड़के भारत सिंह व अनिल सिंह का नाम सरकारी कागजात में दर्ज हुआ। पुत्र अनिल कुमार ने अपने अंश से रकबा 0.00410 हे0 का बैनामा घनश्याम शिवहरे पुत्र राम मनोहर के हक में सम्पादित व निष्पादित किया था। उसी आड़ में घनश्याम शिवहरे ने लगभग कम की गई अराजी के ज्यादा रकबा बेंच दिया। फिर भी उक्त व्यक्ति पुनः दूसरे के हक में गुंडई व दबंगई के बल पर उसके हिस्से वाली जमीन पर कब्जा कर विक्रय करना चाहता है। मना करने पर लड़ाई झगड़ा मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है। जबकि गाटे के बाबत उप जिलाधिकारी खागा के यहां जनता बटवारा का वाद किया जो विचाराधीन है। इसके बावजूद भूमाफिया दूसरे को विक्रय कर मकान बनवाने का प्रमाण किया जा रहा है जो अवैधानिक है। उसने जिलाधिकारी से मांग किया कि प्रकरण की जांच कराकर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाने व दबंग पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *