धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा कराए जाने की एसपी से शिकायत
फोटो परिचय- एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित वृद्ध।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौली निवासी एक वृद्ध ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपने भतीजे व उसकी पत्नी पर वृद्धा पेंशन के नाम पर धोखाधड़ी करके उसकी जमीन का बैनामा अपने नाम कराए जाने की शिकायत करते हुए दोषीजनों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में भौली गांव निवासी रामसजीवन ने बताया कि उसके भतीजे पवन पुत्र राजाराम व उसकी पत्नी शोभावती देवी ने अपने रिश्तेदारों रामदास, रामगोपाल के साथ मिलकर साजिश रचते हुए 03 जुलाई 2024 को वृद्धापेंशन बढ़वाने के नाम पर उसे सब रजिस्ट्रार कार्यालय फतेहपुर ले गया। जहां धोखाधड़ी व छल कपट करते हुए ग्राम भौली की गाटा संख्या 289, 700, 52क, 502 कुल रकबा 0.3857 हे0 पवन कुमार ने व गाटा संख्या 584अ, 584 ब कुल रकबा 2770 हे0 से अपनी पत्नी शोभावती के नाम बैनामा करा लिया। यह जानकारी उसे 20 जनवरी को हुई। पीड़ित ने एसपी ने बताया कि अब उसके पास जीवन-यापन करने के लिए कोई जमीन शेष नहीं बची है। कहीं शिकायत करने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उसने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर साजिशकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा कराए जाने की एसपी से शिकायत
