सम्पूर्ण समाधान दिवस में 59 शिकायतें प्राप्त, 6 का मौके पर निस्तारण

       सम्पूर्ण समाधान दिवस में 59  शिकायतें प्राप्त, 6  का मौके पर निस्तारण
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
समाधान दिवस में सर्वाधिक 30 शिकायतें राजस्व विभाग से प्राप्त हुईं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग से 5, विद्युत विभाग से 5, नगर पालिका परिषद राठ से 8, विकास विभाग से 5, बैंक से 2, पूर्ति, मंडी, कृषि एवं शिक्षा विभाग से एक-एक शिकायत दर्ज की गई।
समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत मृतक महेशचन्द्र पुत्र गणेशप्रसाद निवासी ग्राम बरदा के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मृतक की पत्नी उमाभारती, पुत्र आकाश व लोकेश तथा पुत्री नीतू को यह सहायता राशि प्रदान की गई। वहीं नीरज पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम धनौरी एवं सचिन पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम चिल्ली को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी सरमन पत्नी लालदास निवासी ग्राम बिहगांव को पेंशन स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने संजीवनी वृद्धाश्रम राठ के वृद्धजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए। इस दौरान मैयादीन, राजाभाई व शिवनाथ को कान की मशीन तथा कुंवरलाल, जगन्नाथ, भूरा, हरिश्चन्द्र, सुरेन्द्र, रामरतन व धर्मदास को छड़ी प्रदान की गई।
इसके उपरांत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल राठ द्वारा उत्सव पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने लगभग 1500 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि आमजन को समय से राहत मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *