निर्माणाधीन परियोजनाओं का चरणबद्ध तरीके से पूरा कराएं कार्य: डीएम

निर्माणाधीन परियोजनाओं का चरणबद्ध तरीके से पूरा कराएं कार्य: डीएम
संबंधित पोर्टल पर समय से अपडेट कराएं विभागीय अधिकारी
– सीएम के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
फोटो परिचय- समीक्षा बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्याे एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने शासन की विकासपरक, लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग एवं चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा कराए।
डीएम ने कहा कि जिन विभागों की परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहे हैं उनका विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। संबंधित कार्यदायी संस्थाएं अपने निर्माण कार्य की भैतिक-वित्तीय के प्रगति की अद्यतन स्थिति सम्बंधित पोर्टल पर समय से सही अपडेट कराएं। सीएम डैश बोर्ड की जो रिपोर्ट फीड किया जाना है ससमय फीड कराया जाये। साथ ही यदि त्रुटि हो गई है तो संबंधित अधिकारी अपने मुख्यालय से समन्वय बनाते हुए सही कराए। उन्होंने दशमोत्तर एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लंबित आवेदन को जल्द से जल्द जनपद स्तरीय समिति से निस्तारित कराते हुए प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजन से संबंधित पेंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराएं। साथ ही दिव्यांगजनों के पेंशन के आवेदन ग्राम सभा के प्रस्ताव होने पर कराए हेतु समस्त जन सेवा केन्द्र के संचालकों को सूचित करने के निर्देश संबंधित को दिए एवं जो पूर्व में आवेदन निरस्त हो गए है कि पुनः जांच करते हुए ग्राम सभा का प्रस्ताव सम्मिलित करते हुए प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य में तेजी लाए एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित कराने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के कार्य मनरेगा से होने है उनका प्रस्ताव बनाकर डीसी मनरेगा को उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि फैमिली आईडी बनवाने के कार्य में तेजी लाए। इसके लिए विकास खंड स्तर पर नियमित समीक्षा करें और कार्य में निगरानी बनाए रखे। बैठक में अधिशाषी अभियंता निचली गंगा नहर के प्रतिनिधि ने गाजीपुर में निर्माण कार्य की प्रगति की अद्यतन स्थिति की सही जानकारी न देने पर अधिशाषी अभियंता निचली गंगा नहर से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल का कार्य शेष रह गया है उनको जल्द से पूर्ण कराएं। साथ ही जो पूर्ण हो चुका है उसकी रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में जो काश्तकारों की जमीन अधिग्रहण की गई है उनका मुआवजा नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द वितरण कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता आरईएस, सहित कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *