कानपुर से आई महिला की हालत बिगड़ी मौत,अन्य लघु खबरों के साथ

    हथगाम समिति पर किसान सभा का हुआ आयोजन
– किसानों को उर्वरकों के प्रयोग की दी विस्तृत जानकारी
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम विकास खंड के अंतर्गत समिति पर नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय किसान सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान, विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक अध्यक्ष शेर सिंह यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन एसएफए अरविंद कुमार ने किया।
इफको क्षेत्राधिकारी साजिद अंसारी ने उपस्थित किसानों को नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनो कॉपर, जल विलेय उर्वरक आदि इफको उत्पाद के लाभ व प्रयोग विधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इफको डीजीएम एके सिंह ने नैनो उर्वरक के प्रयोग तथा अन्य उत्पाद के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। यह भी बताया कि फसलों के लिए सूक्ष्म तत्व की भी आवश्यकता होती है जिसकी कमी से अन्य तत्व पौधे ग्रहण नहीं कर पाते हैं इसलिए सभी जरूरी तत्वों को फसलों में प्रयोग करनी चाहिए। उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में इफको के इस पहल की सराहना की और किसानों से इस तकनीक को अपनाने की अपील की। साथ ही संतुलित मात्रा में उर्वरकों को प्रयोग करने की अपील की। यह भी बताया कि नैनो ऊर्वरकों के आवश्यकता अनुसार सही तरीके से प्रयोग करने से अच्छी उत्पादन होगी। यह भी बताया कि फसलों में हरि खाद का भी प्रयोग सर्वाधिक करें। कार्यक्रम में इटैली, नवाबगंज, हथगाम, सेमरा मानपुर के समिति सचिव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
————————-  
 समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में सहकारिता के बफर गोदाम में यूरिया, डीएपी, एनपीके उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण है। कृषकों की मांग के अनुरूप उर्वरकों की आवंटन व आपूर्ति समितियों पर करायी जा रही है। उन्होने बताया कि रबी फसलों की बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में समितियों पर सभी प्रकार के उर्वरकों की आपूर्ति करायी जा रही है।
एनपीके (20ः20ः0-13) मे नाईट्रोजन 20 प्रतिशत, फास्फोरस 20 प्रतिशत एवं गंधक (सल्फर) 13 प्रतिशत पाया जाता है इसमे नाईट्रोजन एवं सल्फर दोनो एक साथ होने से इन दोनो तत्वों की उपयोगिता बढ़ जाती है जो फसलो के लिये लाभकारी है। तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा एवं इसकी गुणवत्ता बढाने के लिये सल्फर अत्यन्त उपयोगी है। इस प्रकार एन०पी०के० खाद्यान्न, दलहनी एवं तिलहनी फसलों के साथ-साथ आलू एवं गन्ना मे भी प्रयोग किया जा सकता है। इसी प्रकार टी०एस०पी० मे 46 प्रतिशत मात्रा मे फास्फोरस होता है, फास्फोरस पौधों के लिये जरूरी पोषक तत्व होता है जो जड़ों को मजबूत करता है और उपज बढ़ाता है। यह बेहतर टेलरिंग व गुणवत्तायुक्त उत्पादन को बढ़ाता है क्यो कि यह शीघ्र घुलने वाला फास्फेट है। कृषक अपनी स्वयं की कृषि योग्य भूमि व तत्कालिक आवश्यकता के अनुरूप ही उर्वरकों का क्रय करें व संतुलित मात्रा मे उर्वरकों का प्रयोग करें।
———————— 
 कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का किया समाधान
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभय प्रताप सिंह महाविद्यालय बिन्दकी में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी शशॉक पांडेय एवं काउंसलर अभिलाष दीक्षित ने महाविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं को विभाग के रोजगार संगम पोर्टल के महत्व, उच्च शिक्षा के बाद अवसर, स्वतः रोजगार, एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी, कॅम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भारत सरकार व राज्य सरकार की स्वतः रोजगार से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रतिभागियों की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान कर मार्गदर्शन किया। शशॉक पांडेय ने विभाग के पोर्टल की उपयोगिता के बारे में भी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा० पूनम सिंह ने की।
————————  

 वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी खजुहा मार्ग के राजकीय पाली टेक्निक के पास मंगलवार को दिन में करीब एक बजे चार पहिया वाहन की टक्कर से एक ही बाइक में सवार उदयभान 45 वर्ष पुत्र राजकरण व राधेश्याम 65 वर्ष पुत्र स्वर की दत्ता प्रसाद निवासीगण शहजादीपुर कोतवाली बिंदकी घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

————————– 
  कानपुर से आई महिला की हालत बिगड़ी, मौत
– पति ने दो युवकों पर जाहिर किया शक
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा बुजुर्ग में देर रात कानपुर से लौटकर आयी 32 वर्षीय महिला की अचानक तबियत बिगडने पर उपचार के लिए सीएचसी ले गये। जहां उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गौरा बुजुर्ग गांव निवासी महेश साहू की पत्नी नीलू साहू सोमवार की सुबह कानपुर गयी थी। रात नौ बजे जब वह घर लौटी तो अचानक उसे उल्टी होने लगी जिस पर पति उसे तत्काल सीएचसी ले गया। जहां चिकित्सीय उपचार के लिए हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस पर पति से सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति महेश साहू ने बताया कि उसकी कास्टमेटिक की दुकान है। सुबह बस द्वारा कानपुर गयी थी किन्तु वह रात 9 बजे लौटी तो उसे बाइक में सवार दो लोग लेकर आये जिसमें से एक युवक को पहचानता है जिसका नाम संजय पाल निवासी दूधीपर थाना हथगाम का रहने वाला है। वहीं दूसरा युवक हेलमेट लगाये था इसलिये उसे नहीं पहचान पाये। गाडी से उतरते ही उसकी पत्नी को उल्टियां होने लगी। जिस पर उसे वह हथगाम सीएचसी ले गया। जवाब मिलने पर सदर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति ने दोनो युवको पर शक जाहिर किया है उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पाेट आने बाद ही सच्चाई का पता चलेगा कि महिला की मौत किस वजह से हुयी थी।
———————— 
 संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगा दी जान
– मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहार संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर मार डालने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी संतोष कुमार पाण्डेय ने अपनी पुत्री प्रीती की शादी 10 जुलाई 2019 को मौहार गांव निवासी भाई दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ की थी। बताते है कि सोमवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के भाई ने ससुराली जनो पर दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने थाने में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
——————— 
मार्ग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत हुए सडक हादसों के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी स्व0 रामसेवक कोरी का 62 वर्षीय पुत्र मुक्ता प्रसाद कोरी अपने मित्र मुक्ता प्रसाद यादव 62 वर्ष के साथ सुबह दस बजे बाइक से कस्बा किसी काम से आ रहा था। तभी कस्बा के समीप ही सड़क पार कर रहे कुत्ते से बाइक टकरा जाने से दोनो गिर कर बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार राजस्थान प्रान्त के जिला अलवर थाना गोविन्दगढ निवासी ट्रक चालक अजहर उद्दीन पुत्र तैय्यब 35 अपने छोटे भाई अख्तर 30 के साथ कलकत्ता से ट्रक में लोहा लादकर दिल्ली जा रहा था। तभी खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिल चौकी के समीप एनएच 2 में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक पलट जाने से दोनो घायल हो गये। उधर राधानगर थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव निवासी स्व0 सूरजभान का 56 वर्षीय पुत्र गुरूप्रसाद बाइक से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के ही बेदी गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र जिया लाल 24 बाइक से लेके आ रहा था। तभी दोनो में भिडन्त हो गयी। जिससे दोनो गंभीर रूप घायल हो गये। वहीं बांदा जनपद के थाना मरका गांव कलाना निवासी वैद्य सिंह का 45 वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह बाइक लेकर जा रहा था। तभी जनपद के करौली मोड़ पास बाइकों से भिडन्त हो गयी। जिससे घायल हो गयी। जनपद करीब होने कारण घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुंलेस भी सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *