सैन्य कार्रवाई रुकवाने के ट्रम्प के दावों पर हैरान करती है मोदी की खामोशी: Congress

नयी दिल्ली: Congress ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रुकवाने के संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खामोशी हैरान करने वाली है। उन्हें इस दावे पर सरकार का रुख स्पष्ट करना चाहिये।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को यहां एक बयान में कहा कि श्री ट्रम्प 11 दिन में आठ बार यह दावा कर चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने में उनकी अहम भूमिका थी। वह यह भी कह रहे हैं कि सैन्य कार्रवाई रुकवाने के लिए उन्होंने दोनों देशों के साथ व्यापार बंद करने की धमकी का इस्तेमाल किया था।

जम्‍मू में Congress ने की ‘जय हिंद सभा’, निकाली रैली

श्री ट्रम्प कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की बात भी कह रहे हैं। इसके अलावा वह भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की समान रूप से प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन सब बातों पर चुप है और कोई जवाब नहीं दे रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, “इन सबके बावजूद हमारे प्रधानमंत्री, डोनाल्ड भाई के महान दोस्त, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बार-बार कही जा रही बातों पर पूरी तरह से चुप हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपने दोस्त, अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों के समर्थन में कही गई बातों पर पूरी तरह से चुप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *