कार्य शिथिलता पर कांग्रेस ने बदले पांच ब्लॉक अध्यक्ष

        कार्य शिथिलता पर कांग्रेस ने बदले पांच ब्लॉक अध्यक्ष
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। कांग्रेस संगठन में मजबूती को लेकर चल रहे प्रयासों में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पार्टी कोई कसर छोड़ने के पक्ष में नहीं है। जिसके अंतर्गत निरंतर ब्लॉक व नगर अध्यक्षों से प्रगति समीक्षा की जा रही है। गुरूवार को जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने पांच ब्लाकों अमौली, बहुआ, असोथर, हथगांव, मलवां के ब्लॉक अध्यक्षों को हटाते हुए नई नियुक्ति कर दी। जिसमें क्रमशः अमौली में हरी प्रसाद निषाद, बहुआ में पुष्पराज मिश्रा, असोथर में फूल चंद्र पासवान, हथगांव में सैयद अहमद एवं मलवां में राम प्रकाश तिवारी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। इसी के साथ ही जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने जिले के सभी पदाधिकारियों को आगाह किया कि संगठन में दी गई जिम्मेदारी का सही रूप में निर्वहन नहीं करने पर उसे सम्मान के साथ पदमुक्त कर दिया जाएगा। उनके स्थान पर कर्मठ व्यक्ति को मौका दिया जाएगा। नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षों को उनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह, राकेश शास्त्री, उपाध्यक्ष पंडित रामनरेश महराज, कलीम उल्ला सिद्दीकी, माधुरी रावत, ओम प्रकाश कोरी, कल्लू कोरी, उदित अवस्थी, पुष्पेंद्र यादव, मो. आरिफ, धर्मेंद्र सिंह, गुफरान आदि ने बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *