क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेता मिले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से,,
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज फतेहपुर — हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के असनी पुल के विगत सात माह से बन्द होने के कारण डलमऊ मार्ग में बढ़ते जाम, भारी वाहनों के दबाव एवं आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से उत्पन्न गंभीर समस्या जैसी मुख्य बिंदुओं को राहुल गांधी से मिले

फतेहपुर जनपद अन्तर्गत हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के स्थित असनी पुल पिछले लगभग सात माह से बन्द पड़ा हुआ है। यह पुल फतेहपुर-लालगंज, लखनऊ को जोडने वाला व्यस्त एवं महत्वपूर्ण मार्ग है। जिसके बन्द होने से पूरे जनपद का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। पुल बन्द होने के कारण क्षेत्र की जनता को डलमऊ से होकर वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। यह मार्ग पहले से ही सकरा है और रोड खराब है। जिस पर बालू से भरे ट्रको का निरन्तर आवागमन होता रहता है। परिणामस्वरूप वह प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। इस गंभीर समस्या के कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, आम नागरिकों को घंटों जाम में फॅसना पड़ता है तथा मरीजों एवं एम्बुलेन्स जैसी सेवाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा आयेदिन सडक दुर्घटनायें हो रही है। जिससे जनधन की लगातार हानि हो रही है। किसानों की उपज मण्डियों तक पहुँचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों पूरी तरह से प्रभावित है। यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि सात माह बीत जाने के बाद भी आज तक मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो सका है और न ही प्रशासन द्वारा प्रभावी वैकल्पिक यातायत व सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इससे सरकार के ढीलेपन की कार्यशैली एवं संवेदनशीलता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खडे होते है।

कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी ने इस गंभीर जनहित एवं जनसुरक्षा से जुड़े विषय को संज्ञान में लेते हुये केन्द्र एवं राज्य सरकार से तत्काल हस्ताक्षेप करायें व असनी पुल का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु प्रभावी दबाव बनाये तथा कार्य को होने तक डलमऊ मार्ग पर भारी वाहनों विशेषकर बालू लदे ट्रको का संचालन नियत्रित कराया जाये। जाम व दुर्घटनाओं को रोकने के लिये तत्काल ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। हमे पूर्ण विश्वास है कि आप सदैव आम जनता की पीड़ा को प्रमुखता से उठाते हैं, आपकी पहल से हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को शीघ्र राहत मिलेगी।

