दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट

कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है। इसी के साथ कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों में से 63 पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं सात विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान होना अभी बाकी है।
दरअसल, कांग्रेस ने ओखला से अरीबा खान, मुंडका से धर्मपाल लकड़ा, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को मैदान में उतारा है। वहीं गोकलपुर में प्रमोद कुमार जयंती की जगह ईश्वर बागरी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता को किराड़ी विधानसभा से, कुंवर करण सिंह को मॉडल टाउन विधानसभा से, जगत सिंह को शाहदरा विधानसभा से, राजीव चौधरी को विश्वास नगर से और विशेष टोकस को आरके पुरम से टिकट दिया है। जबकि, हरि नगर से प्रेम शर्मा, पालम विधानसभा से मांगे राम, गांधी नगर विधानसभा से कमल अरोड़ा, जनकपुरी विधानसभा से हरबानी कौर और नजफगढ़ से सुषमा यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।
6 जनवरी को जारी की थी दूसरी लिस्ट
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 6 जनवरी को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी। जिसमें 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। कांग्रेस ने जंगपुरा सीट से आप नेता मनीष सिसौदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है। इसके अलवाा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए आप के दो पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया है। आसिम खान मटिया महल से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं देवेंद्र सहरावत बिजवासन विधानसभा से चुनावी मैदान में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *