नई दिल्ली। Congress की ओर से बुधवार को किए गए प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में जहां एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, वहीं गुवाहाटी में भी एक की जान चली गई। हालांकि, लखनऊ में हुई कार्यकर्ता की मौत के मामले में पुलिस ने Congress के आरोपों को खारिज किया है।
प्रदर्शन के दौरान गई कार्यकर्ता की जान
उत्तर प्रदेश Congress ने बिजली के निजीकरण, बेरोजगारी, महंगाई व अन्य मुद्दों को लेकर शीतकालीन सत्र के दौरान विधान भवन के घेराव की घोषणा की थी। इसी कड़ी में वह विधान भवन घेरना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार को पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे के चलते अपने मंसूवे में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से कुछ दूर आगे सुन्नी वक्फ बोर्ड कार्यालय के बाहर बैरीकेड लगा रहे थे, जिसे कांग्रेसी पार नहीं कर सके।