पूर्व पीएम इंदिरा जी की शहादत पर कांग्रेसियों ने बांटे फल

पूर्व पीएम इंदिरा जी की शहादत पर कांग्रेसियों ने बांटे फल 
फोटो परिचय- जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करते कांग्रेसी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़फतेहपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की शहादत, भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के उपलक्ष्य में जिला व शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सभी कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में एकत्रित होकर स्व. इंदिरा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत जिला अस्पताल पहुंच कर मरीजों को फल वितरण किया।
इससे पूर्व कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने तीनों विभूतियों को भारत देश की अविस्मरणीय शख्सियत बताया। जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा जी के नाम से ही पड़ोसी मुल्क थर्राते थे। उनका कार्यकाल देश का स्वर्णिम समय रहा। जिसमे देश की प्रगति के साथ-साथ देश को विश्व पटल पर अग्रिम स्थान मिला। शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने कहा कि इंदिरा जी एक ऐसी नेता थीं जो ग़रीब असहाय तबके के बीच जाकर उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करती थी। देश उनके हृदय में बसता था। अंततः देश के लिए ही उन्होंने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। आयोजन में उपस्थित उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, हिदायद उल्ला खां, राजन तिवारी सभी ने इंदिरा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जी की देश के लिए दिए गए योगदान की भूरि भूरि प्रसंसा की। इस मौके पर बृजेश मिश्रा, रेखा पासवान, अकरम, चौधरी मोइन राइन, हाजी वकील खान, शब्बीर अहमद, सै. शहाब अली, शाहनवाज आलम, हम्माद हुसैन, अभिषेक चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *