राष्ट्रीय सचिव के जनपद आगमन पर एकजुट हुए कांग्रेसी
फोटो परिचय- राहुल गांधी की रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा करते कांग्रेसी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। आगामी चौदह दिसंबर को दिल्ली में होने वाली नेता विपक्ष राहुल गांधी की रैली को लेकर तैयारियों के बाबत आज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीलांसु चतुर्वेदी के जनपद आगमन पर जिला व शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
जिला कांग्रेस कार्यालय सईद बिल्डिंग शांतीनगर में आयोजित सभा में पार्टी के तमाम वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि राहुल की रैली को सफल बनाने हेतु जनपद से लगभग तीन सौ लोग दिल्ली कूच करेंगे जिनमें तीस चार पहिया वाहन व एक बस जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने संगठन के साथ कार्य न कर रहे पूर्व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि केवल चुनावी राजनीति करने वाले नेताओं को संगठन बिल्कुल तरजीह नहीं देगा यह निश्चित है। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि आज हमें आवश्यकता है कांग्रेस को मजबूत करने की एवं देश का लोकतंत्र बचाने की न कि अपने को मजबूत करने की जिसमें जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है परंतु कुछ लोग स्वार्थ्य बस पार्टी को महत्व न देकर संगठन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। सभा में राष्ट्रीय सचिव एवं बुंदेल खंड प्रभारी नीलांसु चतुर्वेदी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि रैली में अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंच कर भाजपा सरकार द्वारा एसआईआर के बहाने जनता के काटे जा रहे मतों के विरुद्ध राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे संघर्ष में उनका साथ निभाएं। कार्यक्रम में शेख एजाज अहमद, राजेंद्र शुक्ला, हिदायत उल्ला खां, देवी प्रकाश दुबे, माधुरी रावत, राजीव लोचन निषाद, उदित अवस्थी, राम नरेश, महराज, आदित्य श्रीवास्तव, अनुराग नारायण मिश्र, सुदेश पांडेय, रेखा पासवान, चौधरी मोइन राइन, आनंद सिंह गौतम, बृजेश मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता, अरुण जायसवाल, राम करन, आदि लोग उपस्थित रहे।

