लेखपाल व पुलिस को प्रभाव में लेकर कीमती भूमि हड़पने की साज़िश, भू- कारोबारियों का अजब खेल

  मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर —  फिर लगा भूमाफियाओं पर जालसाजी कर ज़मीन पर कब्जा करने का आरोप दो दर्जन से अधिक लगे बाग पर हरे पेड़ो को नेस्त नाबूद करने के आरोप को लेकर
पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में किसान राशिद नियाज़ पुत्र स्व० न्याज हसन निवासी ग्राम मकनपुर, पोस्ट महोई थाना हुसेनगंज, तहसील व जनपद फतेहपुर प्रार्थी राशिद नियाज़ ने आरोप देते हुए बताया कि गांव का पूर्व प्रधान मो० शरीफ पुत्र अमीरूल हसन, शिवसिंह निवासी बिलन्दा व नम्मू पुत्र नईम निवासी महोई व अन्य के साथ जबरन बल व गुण्डई पूर्वक वर्तमान लेखपाल व पुलिस को प्रभाव में लेकर नाप कर हथियाने की फिराक में लगे हैं बताते चले कि मो० ईशा व सवाले पुत्र मो० आमिल की भूमिधरी भूमि गाटा सं0-2339 में सम्मिलित 6 बिस्वा ग्राम समाज की भूमि को जबरन बेचने की नियत से पुलिस की उपस्थिति में जबरन विधि विरूद्ध तरीके से षडयंत्र करके नाप कराकर प्रार्थी की अचक भूमि (बाग) गाटा सं0-2332 में विधिक विरूद्ध तरीके से चकरोड निकलवाकर उक्त ग्राम सभा की भूमि को षड्यंत्र के तहत लेखपाल व पुलिस की सह पाकर उपरोक्त तीनों व्यक्ति बेशकीमती जमीन को बेचकर गलत तरीके से धन एकत्रित करने के लालच से उपरोक्त व्यक्ति प्रार्थी को धमकाकर कि तेरी भूमि से जबरन ले लेंगे जबकि ये बाग मेरी अचक भूमि है जिसमे लगभग दो दर्जन से अधिक हरे पेड़ लगे है जिसमे फर्जी तरीके से नाप कर हथियाने के फिराक में लगे है।


जिसकी नाप को लेकर आये दिन आकर धमकाने का काम कर रहे है ऐसे भूमाफियों पर जांच के बाद कार्यवाही होना अत्यंत ज़रूरी है ताकि अवैध नाप के दौरान कोई घटना न घटित हो और नयाय संगत कर्यवाही की जाए
वहीँ संबंधित प्रकरण में क्षेत्रीय लेखपाल शिरोमणि से जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा – अज़रा न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *