बृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर के सफल आयोजन हेतु समन्वय बैठक
बृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर के सफल आयोजन हेतु समन्वय बैठक
22 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले मेगा/बृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर के सफल आयोजन हेतु समन्वय बैठक सम्पन्न दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — मा० राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विरजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आगामी दिनांक 22 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले मेगा/बृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर के संबंध में जनपद के समस्त मध्यस्थों, पैनल अधिवक्ताओं, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम एवं पराविधिक स्वयंसेवकों के साथ जिला दीवानी न्यायालय, उरई में समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित समस्त मध्यस्थों, पैनल अधिवक्ताओं, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम एवं पराविधिक स्वयंसेवकों को अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जालौन श्रीमती पारूल पंवार द्वारा मेगा शिविर के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम श्री विश्राम सिंह, मध्यस्थगण श्री दृगपाल सिंह, श्री विनोद कुमार व्यास, श्री अशोक पाठक, श्रीमती सुलेखा सिंह, श्रीमती राजकुमारी निशाद, श्री रामजी, पैनल अधिवक्ता श्री अब्दुल रहमान खान, श्रीमती मन्जूलता, पराविधिक स्वयंसेवक श्री महेश सिंह परिहार, श्री योगेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती स्नेश राजा, श्री अरविंद कुमार पाण्डेय, श्री रणजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा जिला प्रशासन, विकास, वन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मा० राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समाज के विभिन्न वर्गों के विधिक सशक्तीकरण तथा शासकीय योजनाओं का अधिकतम लाभ प्रदान किए जाने के उद्देश्य से जनपद जालौन में दिनांक 22 फरवरी 2026 को मेगा/बृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर का आयोजन किया जाना है।
उक्त मेगा शिविर में जनपद के समस्त विभागों द्वारा संचालित प्रशासनिक, जनकल्याणकारी एवं कार्यकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने तथा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों के पृथक-पृथक कैम्प लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से जनसामान्य को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। सभी विभागों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए, जिससे मेगा/बृहद शिविर का उद्देश्य पूर्ण रूप से साकार हो सके। बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) श्री योगेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री निशान्त कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अरविन्द शेखर, उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री रवि मोहन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री विनय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत विभाग के प्रतिनिधि/जिला कोऑर्डिनेटर श्री धर्मेन्द्र कुमार तथा समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र त्रिवेदी उपस्थित रहे।