नगर पालिका की बोर्ड बैठक कराने की मांग
– सभासदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय-डीएम को ज्ञापन देने जाते सभासद।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फतेहपुर नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित कराने के साथ ही प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल कराए जाने की मांग की है।
वार्ड नं. 33 सिविल लाइन के सभासद विनय कुमार तिवारी उर्फ अन्नू की अगुवई में कुछ सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक विगत छह माह पूर्व कराई गई थी। उसके बाद से आज तक बोर्ड बैठक नहीं कराई गई। जिससे जनहित के आवश्यक कार्य रूके पड़े हैं। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर के बगल में पठानों के कब्रिस्तान के नाम से प्रचलित गाटा सं0 281 हबीबपुर की भूमि को रेड़इया स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित नगर पालिका की भूमि गाटा संख्या 87 बंजर से विनिमय किए जाने संबंधी प्रस्ताव की स्वीकृति पर विचार, नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत शादीपुर चैराहे से नासिरपुर पूर्वी पटरी पर वेडिंग जोन एरिया घोषित करते हुए शाप बनवाए जाने की स्वीकृति पर विचार व राज्य वित्त आयोग से बोर्ड की स्वीकृति की प्रत्यसा पर कराए गए कार्यों की स्वीकृति पर विचार व पत्थरकटा चैराहे से बुलेट चैराहे तक विद्युत पोलों को पीछे कराकर मार्ग चैड़ीकरण किए जाने संबंधी कार्य को एजेंडे में शामिल कराया जाए। इस मौके पर सभासदों में विद्या देवी, सुनील कुमार, अतीश पासवान, माया पटेल, संजय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
इनसेट-
पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की हो जांच
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड चंदियाना के सभासद संजय श्रीवास्तव उर्फ संजय लाला ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में पालिका के गोदाम में लगी आग की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने, पालिका के विभिन्न विभागों में वर्षों से जमे एक विशेष समुदाय के लोगों की जांच कराए जाने, अटल बिहारी पार्क के बगल में भूमाफियाओं को लाभ दिलाने के लिए 15 वें वित्त आयोग से बनवाई गई रोड की जांच कराए जाने की मांग की है।