संदिग्ध अवस्था में युवक ने फांसी लगा दी जान
– चचेरी बहन ने मां, प्रेमी समेत चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र परसदेपुर में शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं मृतक की बहन ने मां समेत चार लोगो पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार परसदेपुर गांव निवासी स्व0 रामकिशन तिवारी का पुत्र करन तिवारी ने शनिवार की लगभग 7ः30 बजे घर के अन्दर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक चचेरी बहन नेहा उर्फ अमृता ने बताया कि भाई कि मां रन्नो देवी का शत्रुघन उर्फ जुगाडी बाबा के साथ अवैध सम्बन्ध थे। जिसको लेकर भाई मां से आये दिन कहता था कि इसको घर न आने दो लेकिन मां ने उसकी कुछ न सुनी और शनिवार की शाम मां रन्नो देवी प्रेमी शत्रुघन यादव उर्फ जुगाडी बाबा पप्पू एवं कल्लू उर्फ शशांक पाण्डेय ने उसके भाई की हत्या कर दी। मृतक की बहन बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो उसका भाई मृत अवस्था में लकडी के बक्से के ऊपर पडा था और उसके गले में कोई फांसी का फन्दा नहीं था। उसने बताया कि ज बवह इस बात के लिए पुलिस से कहा तो उल्टा ही पुलिस उसे ही डाटते डपटने लगी और कहा कि तुम्हारे भाई ने आत्म हत्या कि है। बताते है कि मृतक शराब पीने का आदी था और कई बार जेल भी जा चुका है। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम के बाद ही इस बात की पुष्टी हो पायेगी कि करन फांसी लगाकर आत्म हत्या की है या फिर आत्म हत्या।