सगे भाईयों पर चाकुओं से हमला, भर्ती

    सगे भाईयों पर चाकुओं से हमला, भर्ती
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर—  सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे प्रांसी हास्पिटल के समीप गुरूवार की रात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सगे भाईयों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर लहुलूहान कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के पिता ने कोतवाली में आधा दर्जन नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार आबूनगर मुहल्ला निवासी रफीक का पुत्र मोहम्मद आमिर 36 वर्ष व छोटा भाई मो0 आदिल 27 वर्ष को गुरूवार की रात लगभग ग्यारह बजे आधा दर्जन लोगों ने चाकुओं से वार कर लहुलूहान कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मो0 आमिर ने बताया कि रात उसका चचेरा भाई नदीम दूध लेने जा रहा था। तभी अमजद ने उसे रोक कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अमजद ने उसे बेल्ट से बुरी तरह पीट दिया। इसकी जानकारी जब उसे व उसके भाई को हुई तो वह उलाहना लेकर पहुंचे। तभी षड़यंत्र के तहत अमजद समेत अर्शू, फैजान, आदम व बिक्कन सहित दर्जनों लोगों ने दोनों भाईयों पर चाकुओं से हमला कर दिया। उधर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *