मानक से अधिक बच्चे बैठा कर फर्राटा भर रही क्रूजर वैन
मानक से अधिक बच्चे बैठा कर फर्राटा भर रही क्रूजर वैन
मानक से अधिक बच्चे बैठा कर फर्राटा भर रही क्रूजर वैन
गूगल से लिया गया चित्र ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। नगर पंचायत हथगाम स्थित चौधरी जगरूप सिंह इंटर कॉलेज व पीजी कॉलेज में धड़ल्ले से क्रूजर वैन दौड़ रही है। वाहन चालक से बात करने पर चालक ने बताया कि जो गाड़ी चला रहा है उसका नाम क्रूजर है। इस गाड़ी में अधिक से अधिक 15 बच्चे बैठने की जगह है। इसके बाद भी कॉलेज मैनेजमेंट 35 बच्चों को बैठता है। इन दिनों गाड़ियों के कागज भी पूरे नहीं है। न ही बीमा है न तो फिटनेस है। चालक का यह भी कहना है कि इस गाड़ी में स्टेयरिंग व ब्रेक फेल का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके बावजूद भी कॉलेज मैनेजमेंट इसे चला रहा है। क्रूजर चालक का कहना है कि जब बस का चालक नहीं आता है तो उस गाड़ी को मुझे ही लेकर जाना पड़ता है। जिस गाड़ी में 42 बच्चों की सीट है। उसमें लगभग 70 बच्चों को बैठाकर भेजा जाता है। यदि प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है। अभिभावकों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।