छह केंद्रों पर 27 से होगी डीएलएड परीक्षाएं, तैयारियां पूरी
फोटो परिचय- डीएलड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक करतीं डायट प्राचार्या।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सहित 38 निजी कॉलेजों से डीएलएड प्रशिक्षण पा रहे प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से शुरू होंगी। इसके लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।
शनिवार को डायट प्राचार्य आरती गुप्ता ने सभी केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर परीक्षा नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के दिशा निर्देश दिए। बताया कि परीक्षा में कुल 3,578 प्रशिक्षु भाग लेंगे। इनमें 2024 सत्र के प्रथम सेमेस्टर के 1,673 और 2023 सत्र के तृतीय सेमेस्टर के 1,905 प्रशिक्षु शामिल हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 से 29 अक्तूबर तक चलेगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अक्तूबर से होकर तीन नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। डायट में आयोजित बैठक में अलादातपुर के केंद्र व्यवस्थापक राय साहब सिंह चौहान, जीजीआईसी केंद्र संस्थापक अल्का गौड़, डायट प्रवक्ता विनय कुमार मिश्र, संजीव सिंह, राजेंद्र कुमार, मानवेन्द्र सिंह, अतुल कुमार, डाली सिंह, वीणा सिंह मौजूद रहे।

इनसेट-
यह बने परीक्षा केंद्र
इनमें शहर स्थित पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आईटीआई रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल राजकीय हाईस्कूल दनियालपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलवां, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल राजकीय हाईस्कूल अलादतपुर व एएस इंटर कॉलेज शामिल हैं।

