दबंग पर बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप
– डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बेटी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म की कोशिश करने वाले दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मलवां थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव निवासी महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही लवलेश पुत्र विद्यासागर व अजय पुत्र रामकिशोर अपराधी किस्म के व्यक्ति है। नौ दिसम्बर को उनकी बेटी अपने घर में लेटी थी तभी दोनों दबंग लवलेश व अजय उनके घर में बुरी नियत से दाखिल हुए। बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगे व दुष्कर्म की नीयत से उसे खींच कर ले जाने लगे। बेटी के शोर मचाने पर पति एवं वह स्वयं पहुंची। मदद के लिए गांव के लोगों को आवाज़ दी। तब तक दोनों दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। दबंगो की मारपीट से बेटी व पति को कई जगह चोंटे भी आई है। पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा थाने जाकर शिकायत की गयी थी पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह उसे व बेटी को थाने से भगा दिया गया। पीडिता ने जिलाधिकारी से मामले की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने व दबंगो पर कार्रवाई की मांग किया।