गुटखा नहीं खिलाया तो दलित को पीटा, मुकदमा दर्ज,, लघु खबरों के साथ
गुटखा नहीं खिलाया तो दलित को पीटा, मुकदमा दर्ज,, लघु खबरों के साथ
गुटखा नहीं खिलाया तो दलित को पीटा, मुकदमा दर्ज
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ विजयीपुर, फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुर गांव में दलित युवक को युवकों को गुटखा न खिलाना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने गुटखा न खिलाने पर दलित युवक को गाली गलौज कर धक्का मुक्की कर मारपीट की पुलिस ने मामले पर गंभीर धाराओं में एससी एसटी एक्ट समेत मामला दर्ज कर जांच जारी की।
थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमन देवी पत्नी मोतीलाल ने थाना स्थानीय पर तहरीर देते हुए बताया कि पति किराना दुकान पर गुटखा लेने जा रहे थे। तभी गांव के भईयन पंडित पुत्र नीतू पांडेय गुटखा मांगने लगे। गुटखा न देने पर बुरी तरह जाति सूचक गलियों नवाजते हुए मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगा कानूनी कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। —————————————
ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 35 टीमों ने दिखाया दमखम
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। इंटर कॉलेज बुदवन में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग-17 की टीमों ने भाग लिया, जिसमें कुल 35 टीमों ने दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में खागा ब्लॉक के कई विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमें इण्टर कॉलेज बुदवन, सरस्वती विद्या मंदिर खागा, राजराजेश्वरी इंटर कॉलेज धरौली, संत गणेश इंटर कॉलेज प्राइमरी और अन्य विद्यालय प्रमुख रहे। खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विद्यालय की प्रबंधक रीता सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खेल का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शुकदेव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय सिंह एवं भोला सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय परिवार, शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष सहयोगी के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह, मनीष दीक्षित, संगीता दीक्षित रहे। विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने विजेता टीमों को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विद्यालय परिवार ने सभी सहयोगियों और अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिलता रहेगा। ————————————-
25 अगस्त तक करा लें प्रवेश
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र के प्रधानाचार्य ने बताया कि चर्तुथ चरण के प्रवेश हेतु जनपद के पुराने एवं नवीन आवेदनों में ए० ग्रुप एवं बी० ग्रुप की वरीयता सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। परिषद के निर्देशानुसार जनपद के समस्त संस्थानो में रिक्त सीटों पर परिषद के स्तर से उपलब्ध करायी गई वरीयता सूची से आवंटन का चयन परिणाम 25 अगस्त को नोडल संस्थान में प्रर्दशित किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थी पच्चीस अगस्त को ही प्रत्येक दशा में प्रवेश ले लें। चयन प्रक्रिया में सीटों के रिक्त रहने की स्थित में नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 24 अगस्त की शाम चार बजे तक प्राप्त आवेदनो में उपस्थित हुए आवेदको द्वारा प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। ———————————————— फसल पर ट्रैक्टर चला दलित के खेत पर कब्जे का प्रयास
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव निवासिनी शिवसखी पत्नी शिवबरन रैदास ने खेत में दबंगों द्वारा धान की खड़ी फसल में ट्रैक्टर चला जाति सूचक गाली गलौज करने की शिकायत पुलिस से कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस नामित आरोपितों पर ने मुकदमा दर्जकर जांच जारी की है।
थाना क्षेत्र की रारी गांव निवासी शिव सखी पत्नी शिवबरन ने तहरीर दे स्थानीय प्रशासन को बताया कि गांव के दबंग लोग बैनामा खेत में जबरन धान की खड़ी फसल को नष्ट करके जातिसूचक गाली गलौज कर जबरन पीड़िता का खेत कब्जा का प्रयास कर रहे हैं। गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद मिश्रा व उनके परिजन जबरदस्ती आरजी बैनामा मेरी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर जाति सूचक गालियां दे जबरन खेत कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर उक्त लोग जान से मारकर जिंदा जला देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने प्रशासन से घटना के साक्ष्य तहरीर दे कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने नामित गांव के चार अभियुक्त राजेंद्र प्रसाद, रोहित कुमार, राजेश कुमार, सूर्य प्रताप सिंह पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज मामले की जांच शुरू की है। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि घटना पर जांच करके अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विवेचना वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
———————————— नहर सूखने से किसानों की फसल हो रही बर्बाद
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के अल्लीपुर रजबहे में पानी न छोड़े जाने के कारण किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने बताया कि बरसात भी समय पर न होने और रजबहे में पानी न मिलने से खेतों में बोई गई धान की पौध सूखने लगी है। इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि तुरंत नहर में पानी छोड़ा जाए, ताकि खेतों में खड़ी फसल को बचाया जा सके। यदि समय रहते पानी नहीं मिला तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान वीरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र, गुड्डू सिंह और पूर्व प्रधान लालता सहित अन्य किसानों का कहना है कि अभी तक किसी अधिकारी ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अल्लीपुर, कोडरवर, प्रेमनगर, मोहम्मदपुर, उमरपुर गौती समेत सैकड़ों गांवों में नहर सूखी पड़ी है। इससे किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। बिजली कटौती और ट्यूबवेलों में डीजल-पेट्रोल की महंगाई ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। धान की फसल में पानी की लगातार जरूरत होती है, लेकिन समय से पानी न मिलने पर पूरी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी किसानों ने अपील की है कि इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान दिया जाए। गांव के बुजुर्ग किसानों का कहना है कि हर साल सिंचाई विभाग की लापरवाही से ऐसी स्थिति पैदा होती है। अधिकारी सिर्फ कागजी खानापूर्ति करते हैं, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि खेतों में पानी नहीं पहुंचता। किसान अपनी जेब से लगातार खर्च कर रहे हैं, लेकिन बिना पानी के उनकी मेहनत पर संकट मंडरा रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी और सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि रजबहे में पानी छोड़ा जा सके और धान की फसल को बचाया जा सके। अगर समय रहते व्यवस्था नहीं की गई तो हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो जाएगी और किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।
———————————— –
जहर खा युवती ने दी जान
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम घूरी बुजुर्ग बुधवार की दोपहर 19 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गये।
जानकारी के अनुसार घूरी बुजुर्ग गांव निवासी कमल सिंह की पुत्री पायल ने बुधवार की दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुयी तो उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन शव को लेकर वापस घर चले गये।
———————————— युवती को जहरीले कीड़े ने काटा
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर इटौली में बुधवार की सुबह घरेलू कार्य कर रही 21 वर्षीय महिला को जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जलालपुर इटौली गांव निवासी रामकृपाल की पत्नी रीता देवी सुबह लगभग 10 बजे घरेलू कार्य कर रही थी। इसी बीच उसे जहरीले कीड़े ने काट लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
————————————– बाइक की टक्कर से छात्रा घायल
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चौराहे के समीप बुधवार की दोपहर बाइक की टक्कर से कक्षा 9 की छात्रा घायल हो गयी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले रहने वाले प्रदीप कुमार की पुत्री वैष्णवी कक्षा 9 की छात्रा है बताते है कि दोपहर स्कूल बन्द होने के बाद घर वापस जा रही थी। जब वह वर्मा चौराहे के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा घायल हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।