संगरूर: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर रविवार को 90वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने दोहराया कि एमएसपी लिए बिना आमरण अनशन नहीं तोड़ेंगे। डल्लेवाल ने कहा कि अब केंद्र सरकार से उम्मीद बंधने लगी है कि किसानों की मांगों पर ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों ने हमारे सभी तथ्यों को बड़े ध्यान से सुना और कहा कि आप हमें सभी तथ्य मुहैया कराइए ताकि हम उनका गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर सकें। केंद्र और किसान नेताओं के बीच अगली बैठक 19 मार्च को तय की गयी है। किसान नेताओं ने तथ्यों के आधार पर दावा किया कि 25000-30000 करोड़ रुपये के वार्षिक खर्च पर एमएसपी दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि जब किसानों को फसलों की उचित कीमत मिलेगी तो उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। किसान नेताओं ने बताया कि अगले 7 दिनों में किसान सभी तथ्य केंद्र सरकार को भेज देंगे। कल रात को मीटिंग खत्म होने के बाद ज्यादा कमजोरी महसूस होने की वजह से डल्लेवाल रात को चंडीगढ़ में ही रुके और आज सुबह चंडीगढ़ से खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचे।
डल्लेवाल का आमरण अनशन 90 वें दिन भी जारी
