संगरूर : खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 52वें दिन भी जारी रहा। उनका स्वास्थ्य चिंता का विषय बना हुआ है। इस बीच, समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे 111 किसानों में से एक किसान प्रीतपाल सिंह को आज दौरा पड़ने से बॉर्डर पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा सीपीआर देने से प्रीतपाल की हालत सामान्य हो गई। इसी बीच, राजिंदरा मेडिकल कॉलेज की टीम भी बॉर्डर पर पहुंची और अनशन कर रहे किसान प्रीतपाल सिंह की मेडिकल जांच की।
डल्लेवाल का अनशन जारी
