माघ मेला को लेकर रूट डायवर्जन की तिथियां घोषित
– डीएम ने निर्धारित तिथियों में खनिज निकासी व परिवहन न करने के दिए निर्देश एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि माघ मेला प्रयागराज के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु आईसीसीसी मेला प्राधिकरण प्रयागराज मे सम्पन्न समीक्षा गोष्ठी के दौरान सहभागी अधिकारियों द्वारा विगत वर्षों मे सम्पन्न हुए माघ मेला के दौरान अन्तर्जनपदीय (सीमावर्ती) यातायात डायवर्जन के लिए चिन्हिंत मांगों को ही आधार मानते हुए वाहनों के डायवर्जन हेतु अपनी सहमति व्यक्त की गयी है। जिसके क्रम में माघ मेला के मुख्य स्नान पर्वाे की तिथियों व यातायात दिशा परिवर्तन/डायवर्जन हेतु तिथि एवं समय निर्धारित करते हुये माघ मेला के मुख्य स्नान पर्वों की तिथियों के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद तक जनपद मे संचालित उपखनिज के समस्त उपखनिज की निकासी व परिवहन को प्रतिबंधित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत तीन जनवरी पौष पूर्णिमा पर 02 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे से 04 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे तक, 15 जनवरी मकर संक्रान्ति पर्व के दृष्टिगत 14 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे से 16 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे तक, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व को लेकर 17 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे से 19. जनवरी की रात्रि 12.00 बजे तक, 23 जनवरी बसंत पंचमी पर्व पर 22 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे से 24 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे तक, एक फरवरी माघी पूर्णिमा पर्व को लेकर 31 जनवरी की रात्रि 12.00 बजे से 02 फरवरी की रात्रि 12.00 बजे तक, 15 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर 14 फरवरी की रात्रि 12.00 बजे से 16 फरवरी की रात्रि 12.00 बजे तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। डीएम ने खनन पट्टाधारकों, भण्डारण अनुज्ञप्तिधारियों, अनुज्ञा पत्र धारकों को निर्देशित किया कि उपरोक्त तिथियों में खनन क्षेत्रों, भण्डारण क्षेत्रों, अनुज्ञा क्षेत्रों से खनिज की निकासी व परिवहन किसी भी दशा में न करें।