खड़े ट्रक में घुसी डीसीएम चालक की मौत, अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल

   खड़े ट्रक में घुसी डीसीएम चालक की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़-  फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी ओवर ब्रिज में हाईवे किनारे खड़े ट्रैक से पीछे से आ रही डीसीएम जा टकराई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना साड़ गांव धर्मपुर निवासी शिवसागर का पुत्र राहुल डीसीएम चालक था। बताते हैं कि खाली वाहन लेकर प्रयागराज जा रहा था। जब वह कल्यानपुर रेवाड़ी के समीप ओवर ब्रिज पर पहुंचा तभी रोड किनारे खड़े ट्रक के पीछे से घुस गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां इमरजेंसी तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


दो ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना में सोमवार की दोपहर 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया वहीं, दूसरी ओर मानसिक तनाव के चलते 50 वर्षीय अधेड़ ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाने के उमर गहना गांव निवासी शिवपाल का पुत्र संतोष शराब पीने का आदी था। आज दोपहर उसने जहर खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसी प्रकार रायबरेली जनपद के थाना सरेनी गांव गहरौली निवासी बृजलाल सिंह के पुत्र चंद्रिका सिंह ने मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे, चिकित्सक ने संतोष की हालत चिंताजनक बताई।

ट्रेन से गिरकर अज्ञात महिला की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़  फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर लगभग 55 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजते हुए मृतका की पहचान करने के प्रयास में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक महिला के नाम की जानकारी नहीं हो सकी।


अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़- फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चैधकियापुर गांव निवासी शिव भोले का 23 वर्षीय पुत्र सोनू व राजेंद्र का 24 वर्षीय पुत्र जितेंद्र दोनों लोडर में भैंस लादकर प्रयागराज की ओर जा रहे थे। जैसे ही यह लोग खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधवन के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर लोडर पलट जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के सकट हिम्मतपुर गांव निवासी मेवालाल का 60 वर्षीय पुत्र बाबू सिंह यादव आजमाबाद भैसाही में संतोष के खेत में पानी लगाए था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार सुनील उसे टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके में पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *