उमराहट गांव में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, सिपाही आशीष मौर्य की हालत गंभीर

    उमराहट गांव में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, सिपाही आशीष मौर्य की हालत गंभीर

संदीप धुरिया अजरा न्यूज हमीरपुर-कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। भीड़ ने मनकी चौकी के सिपाही आशीष मौर्य को पकड़ कर बंधक बनाया और उसे बुरी तरह पीटा — सिर पर गंभीर चोटें आने के बाद उसे CHC कुरारा, फिर जिला अस्पताल और अंततः कानपुर रेफर किया गया। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार शाम करीब 7:30–8:00 बजे उमराहट गांव में दो पक्षों के बीच विवाद/मारपीट की सूचना मिली। पुलिस ने शिकायत पर हरौलीपुर/मनकी चौकी की टीम भेजी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर चौकी लेकर जा रही थी, तभी आरोपी पक्ष और भीड़ ने विरोध तथा विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और झड़प तेज हो गई।
इसी दौरान भीड़ ने चौकी की गाड़ी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया; एक सिपाही आशीष मौर्य को पकड़कर बंधक बनाकर लाठी–डंडे व अन्य हथियारों से बेरहमी से पिटाई की गई। कई घंटों तक भीड़ ने उसे रोक कर रखा।
घायल सिपाही को प्रारम्भिक तौर पर CHC कुरारा ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर पाकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया; जिला अस्पताल से उसे आगे की बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
घायल सिपाही की स्थिति और प्राथमिक इलाज रिपोर्टों के मुताबिक सिपाही आशीष मौर्य के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं — उन्हें बुरी तरह पीटा गया और कुछ कहानियों में धारदार हथियार से हमले की भी बातें आ रही हैं; चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताया और उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए कानपुर भेजा गया। घटनास्थल से वायरल हुए वीडियो/तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें घायल सिपाही का खसरा/रक्त दिखाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *