मूक बधिर व दिव्यांग बच्चों ने मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन
– समाजसेविका ने बच्चों के बीच सामग्री का किया वितरण
फोटो परिचय- बच्चों के बीच सामग्री का वितरण करतीं समाजसेविका।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। गुरुवार को श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूकबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग आवासीय विद्यालय खंभापुर में बच्चों के दिल में बसने वाले/प्यार करने वाले देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु जी का 135 वां जन्म दिन बाल दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह व समाजसेविका एकता तिवारी ने पं0 जवाहर लाल नेहरु जी के चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर उन्हे नमन करके किया। प्रधानाचार्य ने सम्बोधन में कहा कि 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में जन्में पं0. जवाहर लाल नेहरु को बच्चों से बहुत लगाव था और इसीलिये उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहा जाता है। नेहरु जी ने अपनी स्कूली शिक्षा हैरो और कॉलेज की पढाई ट्रिनिटी कॉलेज लंदन से पूरी की। इसके बाद उन्होने अपनी लॉ की डिग्री पूरी की। समाजसेविका एकता तिवारी ने नेहरु जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि संस्था द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। हमें इनको इस क्षेत्र में बढाने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिए। समाजसेविका ने 42 मानसिक मंदित एवं मूकबधिर दिव्यांग बच्चों को टिफिन, मिष्ठान, बिस्किट व समोसा आदि का वितरण किया। अन्त में प्रधानाचार्य ने आये हुए अभिभावको, अतिथियों एवं सभी सम्रान्त लोगों का अभार व्यक्त किया। इस मौके पर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, रागिनी सिंह, शैलेन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, रंजन सिंह, चंचल, सीमा देवी, अनुज कुमार, पवन कुमार, रानी, सम्पत, रीना सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहें।
My name is.. Sohil Gupta deaf 🧏😎 Card come school Fatehpur Uttar Pradesh see you please send me message sorry 😔 thanks 🙏🙏 friends you 🤝 good morning is night’ok time…?? Okay I am fine 🥰